भीनमाल ,राजस्थान: विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2025 को भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा युवाओं और बच्चों में पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु सेमिनार और चित्र/ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय था : ” हमारी पृथ्वी, हमारी जिम्मेदारी”
52 जितने प्रतिभागियों ने सम्मुख और ऑनलाइन माध्यम से चित्र पोस्टर बनाने में भाग लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ भ्राता वरद सिंह जी परमार ( बीजेपी के वरिष्ठ नेता, व्यवसायी ) ने अपनी शुभकामनाएं दी कि जिस धरती मां ने हमें संभाला है, उनकी हम भी गंदगी, से प्रदूषण से सम्भाल करे ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
बी के गीता बहन प्रभारी भीनमाल ने छोटे छोटे उपाय बता कर प्रतिज्ञा कराई ।
आपने प्रतिदिन एक पद या पौधे को पानी पिलाना, धूम्रपान और वाहन के अति उपयोग न करना , खाद्य कचरे को प्लास्टिक बैग में न फेंकना, छोटे प्लास्टिक कचरे को बॉटल्स में इकट्ठा करना आदि अनेक कदम संरक्षण के प्रति बताए।
बी के राधा ने प्रकृति के तत्वों में कहीं भी प्रदूषण होने को रोकने की बात कही।
बी के अंजली ने भी पृथ्वी दिवस मनाने की महत्ता पर विचार रखे।
वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष भ्राता मानक मल खंडारी ने समापन में संस्थान के वृक्षारोपण, स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के कार्यक्रम की सराहना की।
विजेता बच्चों को इनाम और सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय उपहार प्रदान किया गया।
बी के गीता को आज ही पृथ्वी संरक्षक महिला के रूप में गुडविल एम्बेसडर का अवार्ड भारत गुड टाइम्स NGO से मिला।
: प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर एहसानी मनीष अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रसीला माली, तृतीय स्थान पर प्रिया, एवं चतुर्थ स्थान पर नैना वैष्णव विजेता हुए।
कार्यक्रम में डॉ लता जांगिड, एडवोकेट ललित भंडारी, युवी देवासी, मीठालाल जांगिड, मुकेश कुमावत, देव वैष्णव, बी के कीर्ति, कुमुद बहन उपस्थित रहे।













