पुणे-बाणेर, महाराष्ट्र: पुणे मे दो बार की महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन और महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप की उपविजेता और ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी से बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के डॉ त्रिवेणी, बी के डॉ दीपक हरके, बी के आशा तथा मिस इंडिया एक्सक्विसिट अमेरिका की विजेता बी के डॉ ईशा अगरवाल ने स्नेहभरी मुलाकात की।
डॉ त्रिवेणी दीदी ने कोनेरू हम्पी को संस्था की गतिविधी यो से अवगत कराया तथा उन्हे प्रॅक्टिकल मेडिटेशन किताब तथा शिवानी बहन की किताब असीम आनंद की ओर भेट की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया ।