रक्तदान करने के पश्चात समूह चित्र मे सभी रक्त दाता
बैतूल,मध्य प्रदेश। दादी रतन मोहिनी जी के श्रद्धांजलि दिवस पर ब्रह्मकुमारीज भाग्य विधाता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 30 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। इससे पहले भी ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र पर रक्तदान शिविर के अनेक आयोजन किए जा चुके है और संस्थान द्वारा सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता प्रस्तुत कर रहे हैं।

रक्तदान शिविर के अवसर पर बाएं से उत्तम गायकवाड, प्रभारी (गायत्री परिवार साउथ ज़ोन) बी के नंदकिशोर, बी के पूर्णिमा, केंद्रीय राज्य मंत्री भ्राता डीडी उईके जी ( भारत सरकार),बी के मंजू दीदी (सेवाकेंद्र प्रभारी बैतूल),बहन पार्वती बारस्कर (नगर पालिका अध्यक्ष,बैतूल) तथा अन्य।


