दिल्ली : ब्रह्माकुमारीज़ किंग्सवे कैंप, सेवाकेंद्र पर एक दिव्य और भावनात्मक वातावरण में दिल्ली के नव निर्वाचित महापौर श्री राजा इकबाल सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री अजय बुद्धिराजा जी (अध्यक्ष, RWA फेडरेशन), श्री ओमप्रकाश अरोड़ा जी (यूबॉन कंपनी के बिजनेस ओनर और वरिष्ठ समाजसेवी) तथा श्री गुलशन नारंग जी ( प्रमुख प्रचारक – RSS, कार्यकर्ता – सेवा भारती) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत, हाल ही में हुए पहलगाम हमले के मृतकों व पीड़ितों के परिजनों के प्रति शांति और सहानुभूति हेतु राजयोग मेडिटेशन के साथ की गई। सभी ने गहन मौन साधना द्वारा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के लिए साहस और शक्ति हेतु सकाश दिया।

इसके उपरांत, बी.के. साधना दीदी ने बुके एवं भावपूर्ण कविता के माध्यम से समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और परमात्मा शिव का परिचय देते हुए उनकी श्रीमत के अनुसार जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी तथा भ्राता राजा इकबाल जी के प्रति अपने शुभ संकल्प प्रकट करते हुए कहा, “आप नगर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे, ऐसा मेरा गहन विश्वास है। आप परोपकारी वृक्ष के समान हैं, जो फल भी देते हैं और छाया भी। हम सभी बहनें, आपके साथ हैं। हमारा स्वप्न है भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना। हम मिलकर अपने एरिया, समाज और सम्पूर्ण भारत देश को ऊंचाई पर ले जाएंगे। बहनों की दुआएं, शुभभावनाएं और शिव बाबा की असीम ब्लेसिंग्स सदा आपके साथ हैं ।”

माननीय मेयर श्री राजा इकबाल सिंह जी ने अपने संबोधन में सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारी बहनों की सराहना करते हुए कहा, “यह बहनें वास्तव में पवित्रता की प्रतिमूर्ति हैं। ये सेवाकेंद्र वह पवित्र द्वार है जो हमें राग-द्वेष, हानि-लाभ जैसी दुनिया की अशुद्धियों से परे ले जाकर परमात्म अनुभूति और शक्ति की ओर ले जाता है। बाहर की दुनिया में स्वार्थ, प्रतिस्पर्धा और द्वेष है, लेकिन इस ईश्वरीय स्थान पर केवल निर्मलता, शुभभावना और पवित्रता है। साथ ही उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारियां को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाने के लिए भी संकल्प लिया।
बीके साधना दीदी जी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, “साधना दीदी स्वयं साधना में स्थिर रहती हैं और ऐसे अनेकों साधकों को गढ़ रही हैं। दीदी का कार्य वास्तव में वंदनीय है। मैं उनके प्रति दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूँ । दीदी मेरे लिए सच्ची प्रेरणा का स्रोत हैं। दीदी का हर एक शब्द मेरे लिए मार्गदर्शन जैसा है। मुझे ऐसा लगता है जैसे ईश्वर ने मुझे यहां, सशक्त बनने के लिए भेजा है।

श्री अजय बुद्धिराजा जी (अध्यक्ष, RWA फेडरेशन) ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा, “आज का कार्यक्रम हमारे क्षेत्र में एक ऐसे प्रांगण में हो रहा है, जो शुद्धता का पर्यायवाची है। प्रदूषण से भरी दुनिया में यदि कहीं *स्वच्छता और निर्मलता का अनुभव* होता है, तो वह इस सेवा केंद्र के प्रांगण में होता है। यह स्थान हमारे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की अनुभूति का केंद्र है। यहां आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है। भागदौड़ भरी दुनिया में जब यहां कदम रखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे थोड़ी देर के लिए ही सही, पर आत्मा को सच्ची मुक्ति और विश्राम मिल गया हो ।” उन्होंने आगे कहा, ” यहां आकर सबसे बड़ी सीख विनम्रता और अनुशासन की मिलती है। आदरणीय साधना दीदी के नेतृत्व में यह कार्य जिस पवित्रता और समर्पण से हो रहा है, वह निश्चित ही प्रभु का विशेष आशीर्वाद है। हम सभी क्षेत्रवासी स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस दिव्य स्थान से हमें जुड़ने और सीखने का अवसर मिला है ।”
श्री ओम प्रकाश अरोड़ा जी(यूबॉन – कंपनी के बिजनेस ओनर और वरिष्ठ समाजसेवी) ने भी अपने भाव प्रकट करते हुए कहा, ” हमें अपने पूरे परिवार को इस दिव्य ज्ञान से अवगत कराना चाहिए। राजयोग मेडिटेशन से जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तन को मैंने स्वयं अनुभव किया है। यह ज्ञान हर घर में प्रसारित होना चाहिए ।”
श्री गुलशन नारंग जी (प्रमुख प्रचारक – RSS, कार्यकर्ता – सेवा भारती ) – यहाँ आकर हमने सुना भी हैं और देखा भी हैं की आत्माएं पुराने संस्कार लेकर आती है और यहाँ आकर हम मूल गुणों को और अच्छा करने का प्रयास करते हैं l उसके लिए हमें अपने को समझना है और सनातन धर्म को समझना होगा और उसके लिए इससे बेहतर और कोई जगह नहीं है।
महापौर श्री राजा इकबाल सिंह जी के नवनिर्वाचन के उपलक्ष्य में, सेवाकेंद्र पर केक कटिंग की गई। सभी उपस्थित भाई-बहनों ने बधाइयों और शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभ संकल्प किए। इसके उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों को ‘ईश्वरीय सौगात’ भेंट की गई।







