पतरातू, झारखण्ड। ब्रह्माकुमारीज राजयोग मेडिटेशन सेवाकेंद्र, बी4, रोड नंबर 8,द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू मार्केट एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया में “सकारात्मक सोच से सफलता” विषय पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में विशेष डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह, कटिया मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्या वीना देवी , मुखिया किशोर कुमार महतो ,बीके रामदेव , बीके नवीन विशेष रूप से उपस्थित थे।

ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से आये ब्रह्माकुमार प्रकाश ने विद्यार्थियों को कहा कि सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है केवल इसे सकारात्मक सोच से ही प्राप्त किया जा सकता है । जब करेंगे लड़ाई तो ना होगी पढ़ाई। इस विषय पर विस्तार से छात्रों समझाया गया।आगे उन्होंने कहा कि खुशी को चार प्रकार से प्राप्त किया जाता है पहला शारीरिक व्यायाम से,द दूसरा जिस चीज में मन लगे वह कार्य करने से ,तीसरा दूसरों को मदद करने से और चौथा हर कार्य मुस्कुरा कर बोलने से हम सदा खुश रहते हैं जो इसे दृढ़ता से पालन करेंगे उसके जीवन से खुशी जा नहीं सकती ।






