मुख पृष्ठराज्यगुजरातमहूडी: निशुल्क भोजन व्यवस्था : अन्नपूर्णा अक्षयपात्र का भूमिपूजन

महूडी: निशुल्क भोजन व्यवस्था : अन्नपूर्णा अक्षयपात्र का भूमिपूजन

महूडी, गुजरात : सामाजिक सेवा मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है l अन्नदान महादान कहा जाता है l कहां जाता है कि बिना भोजन भजन नहीं होता है l भोजन में ऐसी शक्ति है जो मन को परिवर्तन कर देती है। ब्रह्मा भोजन का विशेष महत्व है, परमात्मा की शक्तियां जब भोजन में समाती है तो वह प्रसाद बन जाता है , प्रसाद हम मंदिरों में भी स्वीकार करते हैं l
महुडी में स्थित एक निशुल्क टिफिन भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया है। जिसमें अनाथ बच्चे, विकलांग, बेसहारा वृद्ध और मानसिक तौर पर अस्थिर ऐसे लोगों के लिए दो टाइम निशुल्क टिफिन सेवा ‘शिव शक्ति मानव जागृति सेवा ट्रस्ट’ द्वारा प्रदान करते हैं l इस उपलक्ष में शिव शक्ति मानव जागृति सेवा ट्रस्ट का भव्य भूमिपूजन किया गया है l
इस अवसर पर भूमि पूजन के उपलक्ष में मणिनगर सबजोन संचालिका बी.के नेहा दीदी , विधायक श्री जे एस पटेल, मानसा, G.G.R.C. इंद्रप्रस्थ संचालिका बी.के नंदा बहन, महुडी सेवाकेंद्र संचालिका बी.के मनीषा बहन, जैन मंदिर के ट्रस्टी, ब्रह्माकुमारी बहनें, मधुबन निवासी , अन्य वी.आई.पी. के साथ माननीय मीडिया के मुख्य मेहमान भूमि पूजन में उपस्थित हुए।
बी.के मनीषा बहन ने ट्रस्ट में चलने वाली सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला l आदरणीय बी.के नेहा दीदी जी ने आशीर्वचन दिए और संस्था में होने वाली नवीनता पर प्रकाश डाला l ज्ञान योग के साथ-साथ ही मानव कल्याण के हित के लिए दो शब्द उच्चारे l
विधायक श्री जे एस पटेल ने कहा कि इस कार्य में सरकार का भी सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन संजय भाई ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments