आबू रोड, राजस्थान: गॉडलिवुड स्टूडियो की टीम को आदरणीय राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी जी से भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिन्हें हाल ही में ब्रह्माकुमारी संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस विशेष अवसर पर, गॉडलवुड स्टूडियो के पीस न्यूज़ द्वारा पीस ऑफ माइंड टीवी चैनल के लिए हमने उनका एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने आध्यात्मिक जीवन के अनुभव, आत्म-परिवर्तन और विश्व सेवा के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया।
पिछले चार दशकों से मुन्नी दीदी जी ने मधुबन के सभी कैंपसों का अत्यंत कुशलता से संचालन किया है, और उनके इस प्रबंधन की उत्कृष्टता का लाभ आज यज्ञ के हर ब्राह्मण आत्मा को प्राप्त हो रहा है।







