आबू रोड,राजस्थान:
गीतकार: (Lyrics): BK CA Lalit Inani,
गायक (Singer): Harish Moyal
हर वक्त मेरे साथ हो, विश्वास रहता है।
भगवन तुम्हारे प्यार का, अहसास रहता है।
जब भी निकलता घर से, तुम साथ चलते हो।
धूप भरी राहों में, बादल से ढलते हो।
यात्रा सुखद ही होगी, विश्वास रहता है।
भगवन तुम्हारे प्यार का, अहसास रहता है।
तुमने मुझे जो दी वो, खुशियां लुटाता हूं।
तेरा नाम, रूप, गुण मैं, सबको बताता हूं।
रोशन हो सबके दिल ये, आभास रहता है।
भगवन तुम्हारे प्यार का, अहसास रहता है।
हर एक मेरे हैं ये, दिल गीत गाता है।
सब प्रेम से रहे ये, सरगम सुनाता है।
जन्नत बने जहां ये, शुभ भाव रहता है।
भगवन तुम्हारे प्यार का, अहसास रहता है।
हर वक्त मेरे साथ हो, विश्वास रहता है।
भगवन तुम्हारे प्यार का, अहसास रहता है।



