वडोदरा, गुजरात। शहर के प्रीत पार्टी प्लॉट में अलकापुरी सेंटर का वार्षिक महोत्सव एवं निरंजना दीदी जी का जन्मोत्सव मनाया गया। लगभग 800 संबंध समर्पक वाले ,राजयोगा कोर्स करने वाले भाई बहन एव बीके भाई बहन और बीके टीचर्स बहने उपस्थित थे। सभी बच्चों , कुमारियाँ ,भाई -बहनों ने डांस , ड्रामा, और दीदी जी के जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयाँ दी। दीदी जी ने भाई बहनों को योग और मुरली का महत्व बताकर रोज सेंटर पर आने के लिए प्रेरित किया। सभी को केक और गिफ्ट दी गई। अंत में सभी ने गरबा और ब्रह्मा भोजन स्वीकार कीया , आने वाले एक एक भाई बहनों ने बड़े उमंग उत्साह से अपनी अपनी जगह पे खड़े होकर डांस कर अपनी खुशी व्यक्त की।
अलकापुरी-वडोदरा: वार्षिक समारोह एवं आदरणीय निरंजना दीदी का जन्मदिन समारोह
RELATED ARTICLES




