मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।अलीराजपुर: ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त जीवन कार्यशाला

अलीराजपुर: ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त जीवन कार्यशाला

अलीराजपुर,मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में विद्यार्थियों में जागृति लाने हेतु नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान से ब्रह्मा कुमार नारायण भाई, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, ब्रह्मा कुमार अर्जुन भाई उपस्थित हुए । संस्थान में पहुंचने पर प्रधानाचार्य प्रिंसिपल डॉक्टर महेंद्र सिंह ने अपने कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया यदि कोई विद्यार्थी एक बार नशे की दलदल में फस जाए तो उसे से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है नशा कोई भी हो चाहे शराब का, तंबाकू का, पैसों का , व्यसनों का हर नशा का शारीरिक अंगों पर खराब प्रभाव पड़ता है इन सभी नशे से बचने के लिए मेडिटेशन का नशा अगर हमारे जीवन में आ जाए तो हम सभी नसों के ऊपर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला की प्रणेता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने बताया कि हमारे विचारों में अद्भुत शक्ति है आज हमारा मनोबल कमजोर होने के कारण मन बुराइयों की तरफ बढ़ता जा रहा है। ई एडिक्शंस के कारण हमारी निद्रा और वह जीवन बहुत प्रभावित हो रहा है जिससे हमारे मस्तिष्क की शक्तियां कमजोर होती जा रही है। मेडिटेशन हमारे तमाम बीमारियों रोगों पर विजय प्राप्त करने के लिए एक सशक्त दवाई का, मेडिसिंस का कार्य करती है। अपने स्वयं की शक्तियों पर आत्मविश्वास के द्वारा हम तमाम बीमारियों व्यसनों समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं ।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर सीताराम ने किया बताया कि बच्चे आजकल के यसनों के शिकार होने से उनकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब होती जा रही है। एकाग्रता व याददाश्त शक्तियां खत्म होती जा रही है। इन सभी का कारण आज का युवा व्यसनों का शिकार हो रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्माकुमारी ज्योति ने बताया कि मेरा भारत नशा मुक्त भारत नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के साथ 3 साल का एग्रीमेंट किया गया। जिसके अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं और आज के युवाओं को भटकने से बचाया जा रहा है। यह अभियान संपूर्ण शहर में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडर के काफी छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे उनको संकल्प कराया गया कि हम यसनो से बचेंगे और औरों को बचाएंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments