लेक्ट्रॉनिक एक्यूप्रेशर से पूरी बॉडी का फ्री चेकअप किया गया
अपनी-अपनी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए सभी ने लिया कैंप का लाभ
खजुराहो, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी सेंटर में फिजियोथैरेपी डॉक्टर्स एवं ब्रह्मकुमारी बहनों ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जिसमें दूर दराज से अनेक भाई-बहनों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का निदान किया। डॉक्टर ने बताया कि हमें अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या और अपने खान-पान को नेचुरल बनाना होगा क्योंकि वर्तमान समय भोजन सामग्री में सबसे ज्यादा टॉक्सिन हमारी बॉडी में जा रहा है जो सबसे ज्यादा हानिकारक है। इसलिए हमे अपने दिनचर्या में व्यायाम को जरूर अपनाना है।
कार्यक्रम में कानपुर से पधारे डॉक्टर गंगाराम जी जो की मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं उन्होंने भी अपनी स्पीच में सभी को स्वस्थ रहने के अनेक टिप्स दिए , साथ ही डॉक्टर सत्येंद्र कटियार जी जिन्होंने एक्यूप्रेशर से सभी लोगों का इलाज किया निरीक्षण के दौरान सभी को उचित दवाइयां देकर एवं परहेज बताकर समस्याओं को दूर किया।
खजुराहो में फिजियोथैरेपी सेंटर चला रही बहन डॉक्टर प्रियंका गुप्ता जी ने सभी मरीजों को विशेष रीति से शरीर में एलोपैथिक दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए समझाया कि यह दवाइयां बीमारी को दबा तो देती हैं लेकिन हमारे शरीर में टॉक्सिन पैदा करती हैं उनको समाप्त करने का सहज साधन एक्यूप्रेशर है । एक्यूपंक्चर है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और आप नेचुरली स्वस्थ भी रहेंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन खजुराहो सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने किया । अंत में आए हुए सभी डॉक्टर को धन्यवाद के साथ ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।










