सातारा ,महाराष्ट्र। राष्ट्रीय छात्र सेना बटालियन के कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय नागठाणे सेवा केंद्र की संचालिका डॉक्टर बी के सुवर्णा ने मेडिटेशन तथा मनोबल विषय पर मार्गदर्शन किया।600 अधिक छात्रों ने लाभ लिया, इस कार्यक्रम में कर्नल एम् ए राजमन्नर SM Sub maj तानाजी भिसे Sub संभाजी शिंदे उपस्थित रहे ।
22 महाराष्ट्र बटालियन एन सी सी की उपस्थित हसतियों को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का परिचय दिया तथा माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया गया। ब्रह्माकुमारी डॉक्टर सुवर्णा कुमारी लक्ष्मी ने मार्गदर्शन किया।





