गया-सिविल लाइन्स,बिहार: थाना के पीछे, होटल सिटी सूर्य के पास, गया स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में आयोजित विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान(योग) कार्यक्रम में मध्य विद्यालय, कुकरा के प्रधानध्यापक संजय कुमार गुप्ता, ब्रह्माकुमारीज़, हरमू रोड, रांची के प्रभारी ब्रह्माकुमारी निर्मला, ब्रह्माकुमारीज़, सिविल लाइन्स, गया के प्रभारी बी के शीला, बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी, बी टी एम सी के मेम्बर डॉ अरविन्द कुमार तथा बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार दीप प्रज्वलित करते हुए।

गया, सिविल लाइन्स थाना के पीछे, होटल सिटी सूर्य के पास, गया स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में आयोजित विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान(योग) कार्यक्रम में बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी को ईश्वरीय सौगात भेट करते हुए ब्रह्माकुमारीज़, हरमू रोड, रांची के प्रभारी ब्रह्माकुमारी निर्मला।



