मुख पृष्ठसमाचारपानीपत: विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पानीपत: विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पानीपत, हरियाणा: ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय रखा गया हमारा धराग्रह हमारी शक्ति । इस मौके पर डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, भ्राता मुकेश शर्मा, सीनियर जनरल मैनेजर ,ISRL,पानीपत रिफाइनरी एवं  भ्राता हरप्रीत बरार , प्रिंसिपल, पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सफीदों से मुख्य रूप से पधारें। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ साथ पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगणों ने भी भाग लिया । 

डॉ. विकास ,  भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य मंचासीन ने मिलकर  दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो इस स्थान पर उपस्थित होने का अवसर प्रदान हुआ और बताया की जब भी मैं यहां आता हूँ बहुत कुछ सीख कर जाता हूँ और आग्रह किया छात्र छात्राओं को कि जो भी बातें सुनाई जा रही हैं उन्हें ध्यानपूर्वक सुने एवं अपने जीवन में अवश्य धारण करें ।

भ्राता मुकेश जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान इस धरा को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए आये है । इसलिए सबसे पहले हमें अपने  मन को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है। तभी हम इस विश्व को स्वच्छ एवं स्वस्थ बना सकेंगे।  

ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे धरा सब कुछ सहन करते हुए भी देती है। माँ समान सब की पालना  करती है ।दाता बनकर सब को देती है । ऐसे ही हमें भी दाता बनकर सब को देना है।  साथ साथ शब्दों से सब आये हुए मेहमानों का स्वागत भी किया।

बीके ज्योति बहन, हुडा पानीपत, ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर शिक्षाओं पर एक्टिविटी का संचालन किया जिससे छात्र छात्राओं एवं शिक्षक बहुत खुश हुए| भ्राता हरप्रीत बरार,सफीदों ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आध्यात्मिक वातावरण में आने से हमारी मन की चंचलता समाप्त हो जाती है । जिससे हमारी कर्मेन्द्रियाँ शांत हो जाती है । बीके कीर्ति बहन,सफीदों ने राजयोग मैडिटेशन कमेंटरी कराके सबको योग की गहन अनुभूति कराई |  

मंच का कुशल संचालन बीके दिव्या बहन, मडलौडा एवं बीके बी.के. कुसुम बहन, सफीदों ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मंचासीन ने गुले गुलज़ार गार्डन में पौधारोपण किया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments