मुख पृष्ठसमाचारसुन्नी: भ्राता बी के रेवा दास को “भारत गौरव सम्मान” और प्रशस्ति...

सुन्नी: भ्राता बी के रेवा दास को “भारत गौरव सम्मान” और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया

सुन्नी ,हिमाचल प्रदेश: “स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति  हिमाचल प्रदेश” की ओर से पिंजौर ( हरियाणा ) में राष्ट्रीय स्नेह मिलन शिखर सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे हर क्षेत्र से विभिन्न वर्गों के कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों, समाज सेवा एवं देश सेवा के लिए समर्पित चुने हुए समाज सेवियों और आध्यात्मिक जगत से विश्व कल्याण के लिए उत्कृष्ट सेवाए प्रदान करने वाली ब्रह्माकुमारीज बहनों /भाइयों को भी आमंत्रित किया गया था l

इस सम्मलेन में भ्राता डा. शबाब आलम  चेयरमैन फर्स्ट ऐड कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने वतौर मुख्य अतिथि तथा स्थानीय शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित विशेष अतिथि के रूप में भ्राता डा. कुलदीप मेहता प्रदेशाध्यक्ष स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति  और श्रीमती मनीषा शर्मा चेयरमैन नगर परिषद् परमाणु हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से उपस्थित रहे l  

कार्यक्रम में चंडीगढ़ से ब्रह्माकुमारी डा. कोमल बहन और सुन्नी उप सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी. के.रेवा दास को सम्मलेन के मुख्य थीम ‘एक कदम मानवता की ओर’ विषय पर विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था l कार्यक्रम के आयोजकों ने बैंड बाजा के साथ मुख्य द्वार पर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ भेंट करके स्टेज पर बैठाया l ब्रह्माकुमारी डा. कोमल बहन ने संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं से सबको अवगत कराया और सभी को स्थानीय सेवा केंद्र पर सप्ताहिक कोर्स करने का आग्रह किया l भ्राता बी के रेवा दास से मुख्य थीम पर सभी को आत्मा और परमात्मा का सन्देश दिया l

कार्यक्रम के मध्य में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष एव मुख्य अतिथि चेयरमैन फर्स्ट ऐड कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने भ्राता बी के रेवा दास को “भारत गौरव सम्मान” और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments