मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।करेली: सुखी एवं स्वस्थ परिवार के लिए माताओं की भूमिका विषय पर...

करेली: सुखी एवं स्वस्थ परिवार के लिए माताओं की भूमिका विषय पर मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

करेली,मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन करेली में नगर की मातृ शक्तियों के सम्मान में  सुखी एवं स्वस्थ परिवार के लिए माताओं की भूमिका विषय पर मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ में ब्रह्माकुमारी विधी दीदी द्वारा  वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए प्रकृति, पर्यावरण के साथ विशेष देश की सेना को राजयोग ध्यान साधना के माध्यम से सकारात्मक वाइब्रेशन फैलाकर शुभ भावनाओं का सहयोग दिया गया।

ब्रह्माकुमारी अर्पिता दीदी ने कहा कि हम सभी आत्माओं में मां का स्वरूप है और हम सभी उस परमपिता परमात्मा की संतान है, परमात्मा शब्द में भी मां छुपा हुआ है हम सभी अपनी मां परमात्मा से शक्तियां प्राप्त कर इस कलयुगी श्रष्टि को स्वर्णिम श्रृष्टि बनाने में सहयोगी बन सकते है क्योंकि मां ही है जो अच्छे संस्कारों से नए युग का निर्माण कर सकती है l                  

उसके पश्चात परमपिता परमात्मा की याद में उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया l

स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी ने कहा कि वर्तमान समय में परिवार में दिनों दिन बढ़ती हुई विकृतियों को समाप्त कर प्रेम, एकता व स्नेह के सूत्र में बांधने का श्रेष्ठ कार्य मातृ शक्तियां ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार का प्रभाव हमारे निकट रहने वाले व्यक्तियों पर पड़ता है। इसलिए माताओं को अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाकर घर में खुशियों के दीप जलाने हैं। सभी के लिए शुभकामना का भाव रखकर स्वयं के साथ किसी का संस्कार को परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जागृति से ही हमारे आंतरिक गुणों और शक्तियों का संचार होता है। इसलिए अपने जीवन में आध्यात्मिकता की धारणा कर परिवार को समाज को सुखी एवं स्वस्थ बनाना है। कार्यक्रम संचालन ब्रम्हाकुमारी शिवानी दीदी ने कियाl

ब्रह्माकुमारीज के एंजेल ग्रुप के कलाकारों द्वारा माताओं के सम्मान में लघु नाटिका प्रस्तुत की गई l

कार्यक्रम में संस्थान द्वारा सभी माताओं को तिलक पुष्प से सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के उच्चतम पदों की कार्यरत महिलाएं बहन करुणा अग्रवाल प्रो. एम.जी.एम. कॉलेज करेली, कमलजीत कौर जिला  संयोजिका मातृशक्ति महाकौशल नरसिंहपुर, माया देवी बड़कुर रिटायर्ड प्रिंसिपल, रचना अग्रवाल महिला अध्यक्ष अग्रवाल समाज, अर्चना गुप्ता शिक्षक, प्रीति नेमा शिक्षक,मनीषा अग्रवाल , रेनू अग्रवाल कृषक, सुनीता संजय सोनी शिक्षक, रिंकी अवस्थी शिक्षक,सोनू पांडे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सविता रघुवंशी सहित नगर की गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं l मातृ शक्तियों ने भी कविताओं, गीत आदि के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए l सभी ने प्रभु प्रसाद एवम् ईश्वरीय सौगात प्राप्त की l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments