रगड़गंज,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो जागरूकता एवं ध्यान सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 379 लाभार्थियों ने भाग लिया। पहला सत्र प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक गांव विजय नगर, तहसील रगड़गंज के खुले मैदान में संपन्न हुआ, जिसमें 255 लोग (55 बच्चे, 30 युवा, 75 पुरुष वयस्क, 50 महिला वयस्क तथा 45 वरिष्ठ नागरिक) उपस्थित रहे। दूसरा सत्र प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक गांव आज़ाद नगर, तहसील रगड़गंज में आयोजित किया गया, जिसमें 124 लाभार्थी (24 बच्चे, 20 युवा, 60 पुरुष वयस्क, 10 महिला वयस्क तथा 10 वरिष्ठ नागरिक) शामिल हुए। इन दोनों सत्रों में लोगों को नशे के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को ध्यान और संयमित दिनचर्या द्वारा बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई। सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।





