मुख पृष्ठराज्यगुजरातवडोदरा-अटलादरा: बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आंतरिक विकास के उद्देश्य से एंजल...

वडोदरा-अटलादरा: बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आंतरिक विकास के उद्देश्य से एंजल समर कैंप का आयोजन

200 बच्चों की भागीदारी से बने खुशनुमा माहौल में बच्चों ने 11 दिनों तक विविधतापूर्ण गतिविधियों से बहुत कुछ सीखा

वडोदरा-अटलादरा,गुजरात: ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र में 6 साल से 14 साल के बच्चों के लिए एंजेल समर कैंप रखा गया जिसमें बच्चों के लिए कुछ खास चुनिंदा टॉपिक सेलेक्ट किए गए उन टॉपिक पर ही यह समर कैंप केंद्रित रहा।
प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किए गए थे कि बच्चों को मनोरंजक और रोमांचक तरीके से अलग-अलग एक्टिविटीज व एक्सपेरिमेंट कराते हुए इस प्रकार के अनुभव कराए जाएं जो बच्चे स्वाभाविक तरीके से अपने मस्तिष्क को शक्तिशाली, मन बुद्धि को शार्प बनाना सीखें जिससे उनमें सरल तरीके से एकाग्रता विकसित हो। बच्चों को आसान तरीकों से मेडिटेशन और नैतिक मूल्य (मौरल वैल्यूज) समझाएं और सिखाए गए। बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के उपयोगी टिप्स बताए गए। बुरी आदतों की समझ से खुद को सुरक्षित रखने एवं अपने साथियों और दोस्तों के साथ एकजुटता सीखने के संस्कारों के लिए स्पीच खेल और एक्टिविटीज के माध्यम से सिखाए गए। इस प्रकार उपरोक्त विषयों के साथ प्रतिदिन अलग-अलग फैकल्टी के द्वारा वैरायटी बाल सुलभ मनोविज्ञान के अनुसार रोचक सत्र चलाए गए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए वीएमसी डिप्टी मेयर भ्राता चिराग बारोट जी एवं एमएस यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व अकाउंट एंड कॉमर्स एचओडी प्रोफेसर डॉ उमेश डांगरवाला जी अपनी धर्मपत्नी सहित पधारे थे।

बच्चों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करते हुए श्री चिराग बारोट जी ने कहा कि यहां हो रहे समर कैंप में बच्चे खेल और मनोरंजन के साथ अच्छे संस्कार भी सीखेंगे और हमारे भविष्य पीढ़ी और देश को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों में संस्कारों का विकास बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए यहां आए हुए सभी बच्चों को मैं अपना दिल से आशीर्वाद और शुभकामना देता हूं।

डॉ उमेश जी ने बच्चों को विद्यार्थी शब्द का अर्थ बताया कि जो विद्या का उपासक हो वह विद्यार्थी है इसीलिए आप सभी को विद्यार्थी जीवन में सवेरे जल्दी उठना और ध्यान और व्यायाम से अपने तन और मन को स्वस्थ रखना है और शिक्षा से अपना पूर्ण विकास करना है।

कैंप के अंतिम समाप्ति दिन पे नगर के नवनियुक्त बीजेपी प्रेसिडेंट भ्राता डॉ जयप्रकाश सोनी जी का अटलादरा सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन एवं सहसंचालिका बीके पूनम बहन ने स्वागत और सम्मान किया। प्रथम अवसर पर सेवाकेंद्र पधारकर सेवाकेंद्र का अवलोकन किया और मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों के लिए रखे गए आंखों और दांतों के परिक्षण कैंप का उद्घाटन किया। तत्पश्चात समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्वयं सर्टिफिकेट प्रदान किया ,ईश्वरीय सौगात भेंट की और सेवाकेंद्र पर ब्रह्माभोजन स्वीकार किया।समर कैंप के इन 11 दिनों के सत्र के दौरान सेवाकेंद्र संचालिका एवं सहसंचालिका बीके डॉ अरूणा बहन और बीके पूनम बहन जी ने अपनी शुभ भावनाओं के साथ अपना मधुरता पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग दिया।

दिल्ली से पधारे हुए अनुभवी स्पीकर एवं काउंसलर बीके प्रमोद भाई जी, योगाचार्य बीके दुष्यंत मोदी, प्री स्कूल ओनर आरती गौतम, गुजरात योग बोर्ड योगा ट्रेनर डॉ पूर्वी मोदी और अन्य साथी बहनों ने भी बच्चों को एक्टिविटीज आदि कराते हुए प्रतिदिन अपनी सेवाएं दीं। समर कैंप के दौरान कई बच्चों के पेरेंट्स ने भी प्रतिदिन उपस्थित रहते हुए संस्था में सिखाए जाने वाले राजयोग कोर्स सेशन को ज्वाइन किया। इस प्रकार कैंप का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments