गोवा: ग्लोबल बुक ऑफ एक्सलेंस, लंडन द्वारा गोवा के फर्न हॅाटेल मे फिल्म जगत के कलाकार तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
ब्रह्मा कुमारीज़ संस्थान के ओम शांती मीडिया के संपादक बी के डॅा गंगाधर, ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय समन्वयक बी के सुनंदा दीदी तथा 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय बी के डॅा दीपक हरके को ग्लोबल अवॅार्ड से सम्मानित किया गया।
बी के डॅा गंगाधर भाई को अभिनेता करन मेहरा ने सम्मानित किया।
बी के सुनंदा का पुरस्कार उनकी अनुपस्थिती में बी के वनिता ने स्विकार किया। बी के वनिता को अभिनेत्री अक्षता मुद्गल ने पुरस्कार प्रदान किया।
बी के डॅा दीपक हरके को अभिनेता करन मेहरा ने सम्मानित किया।
बी के दीपक हरके जो ग्लोबल बुक ऑफ एक्सलेंस, इंग्लंड के व्हाईस प्रेसिडेंट है उनके हाथो से अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता करन मेहरा, अभिनेता सचिन पारीख, अभिनेता सुशिल पराशर, अभिनेत्री अक्षता मुद्गल को सम्मानित किया गया।
बॅालिवूड ढोल किंग हनिफ अस्लम से बी के सदस्यो ने मुलाकात कर उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया ।






















