नोएडा,उत्तर प्रदेश: ओम शांति रिट्रीट सेंटर द्वारा नोएडा और सेक्टर 81 स्थित किशोर न्याय बोर्ड में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुल 4 ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 780 लाभार्थियों ने सहभागिता की। इन सत्रों में प्रतिभागियों को नशे के विभिन्न प्रकारों एवं उनके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और बताया गया कि कैसे वे ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। युवाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य सभी वर्गों को यह समझाया गया कि नशे से दूर रहना न केवल व्यक्तिगत भलाई के लिए, बल्कि समाज की समग्र उन्नति के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।










