नोएडा,उत्तर प्रदेश: ओम शांति रिट्रीट सेंटर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नोएडा के विभिन्न स्थलों- सरदारपुर, नवजीवन स्कूल सेक्टर 46, RSS इंटरनेशनल स्कूल, और अन्य खुले मैदानों में एक दिवसीय ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में कुल 1130 लाभार्थियों (बच्चे: 530, युवा: 120, पुरुष: 256, महिलाएं: 149, वरिष्ठ नागरिक: 75) ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की लतों, जैसे तंबाकू, शराब, ड्रग्स और स्क्रीन एडिक्शन से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, ध्यान, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लाभों को विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की सामूहिक शपथ ली।








