रीवा, मध्य प्रदेश। शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्यों भाग लिया और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। अमर शहीदों को शांति श्रद्धांजलि दी।
इस तिरंगा यात्रा में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, बीजेपी जिला अध्यक्ष पूर्व महापौर बीरेंद्र गुप्ता सहित हजारों की तादाद में जनमानस उपस्थित रहे।
ब्रह्मा कुमारीज संस्थान रीवा की ओर से राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी के नेतृत्व में बीके, ज्योति, बीके, मानसी, बीके उर्मिला बीके प्रमोद बीके सुभाष, बीके रोहित, बीके दीपक तिवारी, आर बी पटेल, बीके ममताबहन सहित कई बीके सदस्यों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा की संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी ने कहा कि हम सभी देश की सेवा पूरी तरह सहयोग हेतु तत्पर हैं।
यह ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा स्वामी विवेकानंद पार्क से विजय स्तंभ तक 04 किलोमीटर दूरी तक निकाली गई।
उन्होंने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को शांति श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई :
ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देश की एकता और अखंडता के लिए समर्थन व्यक्त किया।
सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया :
उन्होंने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और समुदायों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने में योगदान दिया।
इस प्रकार, ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा ने तिरंगा यात्रा में अपना सहयोग देकर देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रदर्शन किया।








