मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज और मीडिया उद्यमी सोनू त्यागी जी के बीच ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, घाटकोपर, मुंबई में आध्यात्म और मीडिया संबंधित परिवर्तनकारी और प्रेरणादायक संवाद हुआ। आत्मिक उन्नयन और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज में आंतरिक शांति और सामूहिक सौहार्द को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका इस विषय पर दोनों के बीच चर्चा हुई |
राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, लोकप्रिय स्तंभकार, और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक, उन्होंने राजयोग मेडिटेशन की शक्ति, आत्म-स्मृति और सकारात्मक चिंतन के विषय में अपने विचार साझा किये | उन्होंने कहा,”हमारे विचार ही हमारे कर्मों के बीज हैं। सकारात्मक सोच से शांति और उद्देश्यपूर्ण जीवन की नींव रखी जा सकती है।”
सोनू त्यागी जी, जो कि एक पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक, और निर्माता हैं, तथा एप्रोच एंटरटेनमेंट, एप्रोच कम्युनिकेशंस, एप्रोच बॉलीवुड, और गो स्पिरिचुअल के संस्थापक हैं, जिन्होंने मनोरंजन और आध्यात्मिक मीडिया में विशेष योगदान दिया है और जो मनोविज्ञान, पत्रकारिता, और विज्ञापन क्षेत्र के अनुभवी है, उन्होंने कहा, “मीडिया, शाश्वत आध्यात्मिक मूल्यों और आधुनिक जीवन की चुनौतियों के बीच सेतु बन सकता है, जिससे संतुलित जीवन जीने में सहयोग मिल सकता है।”
इस मुलाकात के दौरान तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य पर आध्यात्म की भूमिका और वैश्विक शांति में मीडिया के योगदान जैसे विषयों पर चर्चा हुई। जहां राजयोगी निकुंज जी ने “वन मिनट पीस” जैसे व्यावहारिक अभ्यास सुझाए, वहीं सोनू त्यागी जी ने सामुदायिक एकता के लिए सकारात्मक और उत्थानकारी मीडिया कंटेंट की आवश्यकता पर बल दिया।
यह सारगर्भित मुलाकात राजयोगी निकुंज और सोनू त्यागी जी की साझा दृष्टि को उजागर करती है — एक ऐसे समाज की ओर, जहाँ आध्यात्म और मीडिया मिलकर व्यक्ति को आत्मिक रूप से सशक्त बना सकें।



