मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।मंडीदीप : विश्व एकता के और विश्वास लिए ध्यान योग कार्यक्रम  

मंडीदीप : विश्व एकता के और विश्वास लिए ध्यान योग कार्यक्रम  

सकारात्मक सोच से जीवन बदलें, मेडिटेशन से मिलेगी शक्ति – बी के डॉ. रीना दीदी

मंडीदीप,मध्य प्रदेश। शीतल मेगा सिटी के पीस पार्क में ब्रह्माकुमारीज़  की वर्ष 2025 की थीम विश्व एकता और विश्वास के लिए विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान योग विषय पर एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर कालोनी सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी बीके डॉ. रीना दीदी रही। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान योग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर कालोनी सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी बीके डॉ. रीना दीदी ने कहा कि जीवन में शांति के लिए मेडिटेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मेडिटेशन से आत्मा को शक्ति मिलती है। इससे हर समस्या का समाधान संभव है।

डॉ. रीना दीदी  ने वर्तमान परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में पड़ोसी देश के साथ तनाव का माहौल है। ऐसे में वैश्विक शांति के लिए मेडिटेशन जरूरी है। उन्होंने सकारात्मक तरंगों और शुभ संकल्पों के माध्यम से ध्यान योग का अभ्यास कराया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि वे अपना नजरिया बदलें। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि जैसी दृष्टि होगी, वैसी सृष्टि बनेगी। हमें यह सोचना चाहिए कि हमारे परिवार, समाज और देश में सभी लोग अच्छे हैं।

कार्यक्रम में डॉ रीना दीदी  ने सभी से अपने दिल पर हाथ रखकर स्वयं को सकारात्मक संदेश देने को कहा। उन्होंने कहा कि जीवन का समय सीमित है। इसलिए प्रतिदिन कुछ समय परमात्मा के साथ बिताएं। परमात्मा एक पावर हाउस की तरह है जो हमें शक्ति प्रदान करता है।

दीदी ने विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान योग विषय पर विशेष रूप से कहा कि यदि हमें स्वयं पर विश्वास है और अपने परिवार और समाज में आपसी विश्वास के साथ हम आगे बढ़ते हैं तो निश्चित तौर पर विश्व में एकता आएगी और उसके लिए हमें अपने दैनिक दिनचर्या में राजयोग मेडिटेशन को अपनाना होगा, दीदी ने अपने अनुभव युक्त वक्तव्य रखे एवं उपस्थित सभी सम्माननीय भाई बहनों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया।

मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित मंडीदीप नगर के सम्माननीय भाई बहनों का शब्द सुमन के द्वारा स्वागत किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बीके डॉ. रावेंद्र भाई जी, श्री हेमराज सूर्यवंशी जी (एडवाइज़र, खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड) श्री शांतनु कारकून जी (रिटायर्ड सीनियर वॉइस प्रेजिडेंट, रिलायंस पावर लिमिटेड) श्री सुरेश राय जी (सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रिटायर्ड जी.एम.)श्री ओम प्रकाश पांडे जी (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) श्री शशि कांत तिवारी (शीतल मेगा परिवार समिति, सचिव) बीके शिवकुमार भाई जी, बीके अजय भाई, बीके रिचा बहन, बीके कुंती दीदी, बीके आरती बहन, बीके सावित्री बहन, बीके सोनाली बहन, बीके सरिता बहन, बीके उषा बहन एवं शीतल मेगा सिटी परिवार समिति के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कुमारी श्री, कु. पीहू, और कु. तनवी ने  परमात्म दिव्या गीतों पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमां बांध दिया।बीके शिवकुमार भाई, बीके सतीश भाई, बीके गौतम भाई, बीके राहुल भाई ने बहुत ही मधुर आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।

बीके शिवकुमार भाई जी ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी का धन्यवाद आभार किया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. राहुल भाई ने किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने मेडिटेशन का अभ्यास किया। समापन पूर्व सभी को ईश्वरीय सौगात दी गई। कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments