बालीचौकी ,हिमाचल प्रदेश : जिला स्तरीय मेला में नव निर्माण चित्र प्रदर्शनी तथा नशा मुक्ति प्रदर्शनी का सफलता पूर्वक उद्घाटन किया गया। हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त भ्राता विजय पाल सिंह जी (निजी शिक्षा संस्थान विनियामक आयोग के अध्यक्ष,) साथ में बीडीओ भ्राता भुवनेश चड्ढा जी ए.एस.पी मंडी भ्राता सागर चंद्र जी भी मौजूद रहे।




