जल बचाओ, जीवन बचाओ,धरती बचाओ
रीवा,मध्य प्रदेश। जल संवर्धन के लिए रीवा जिले के मनगवा तहसील में एक श्रमदान औरजल संवर्धन के लिए श्रमदान व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक इंजीनियर नरेन्द्र कुमार प्रजापति,संभाग आयुक्त रीवा वी एस जामोद, ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा की क्षेत्रीय संचालिका राज योगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी के निर्देशन में ब्रह्माकुमारी बीके स्मृति बहन, बीके ज्योति बहन, और चीफ मैनेजर आर.वी. पटेल और अन्य बीके साधकों व समाज सेवियो,ने इस श्रमदान और कार्यशाला में सहभागिता की ।इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने ब्रह्माकुमारी संस्थान को इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य के धन्यवाद किया ।
अपनी शुभकामनाएं देते हुएब्रह्मा कुमारी संस्थान रीवा की क्षेत्रीय संचालिका बीके निर्मला दीदी जी ने कहा की हमें पानी बचाना है और अपने जल स्रोतों को नदियों व तालाबों को स्वच्छ सुंदर बनाकर संरक्षित भी करना है। तभी धरती में समस्त जल जल स्रोत स्वच्छ और शुद्धता से परिपूर्ण रहेंगे।









