माउंट आबू राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा पांडव भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 251 लाभार्थियों (पुरुष: 120, महिलाएं: 110, वरिष्ठ नागरिक: 21) ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में मेडिकल विंग के सेक्रेटरी डॉ बनारशी भाई जी ने नशे के विभिन्न प्रकारों, उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार राजयोग ध्यान, सकारात्मक जीवनशैली और आत्मिक जागरूकता से व्यक्ति इन बुराइयों से स्वयं को मुक्त कर सकता है। सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त जीवन अपनाने तथा अपने परिवार और समाज को भी इससे जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सत्र के अंत में सभी ने जीवनभर नशामुक्त रहने की सामूहिक शपथ ली।






