पुणे, महाराष्ट्र: सुप्रसिद्ध गायक पापोन से बी के डॉ दीपक हरके ने मुलाकात कर उन्हे संस्था द्वारा सिखाये जानेवाले राजयोगा मेडिटेशन की जानकारी दी तथा संस्था की गतिविधी यो से अवगत कराया। उन्हे प्रॅक्टिकल मेडिटेशन किताब भेंट देकर संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया । इस अवसर पर मिस इंडिया डॅा ईशा अगरवाल उपस्थित थे।