आगरा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम में प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और रेनबो हॉस्पिटल, आगरा के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा एवं डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट एवं अन्य सदस्यों के साथ म्यूज़ियम का अवलोकन किया।
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, जो कि फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया (FOGSI) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, ने माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में विशेष डॉक्टर्स प्रोग्राम में भाग लेने की इच्छा जताई।
डॉ. जयदीप मल्होत्रा, जो कि रेनबो आईवीएफ की संस्थापक एवं निदेशक हैं, तथा वर्तमान में इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (ISAR) की अध्यक्ष हैं, ने भी माउंट आबू में आयोजित होने वाले विशेष डॉक्टर्स प्रोग्राम में भाग लेने की गहरी रुचि दिखाई।
म्यूज़ियम अवलोकन के पश्चात बीके मधु दीदी, माला दीदी व साधना बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की उपयोगिता से अवगत कराया। बीके संगीता बहन ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया एवं सभी को बहनों ने ईश्वरीय की सौगात स्वरूप शुभकामनाएं दीं।
सभी अतिथियों ने राजयोग मेडिटेशन कोर्स करने की हार्दिक इच्छा व्यक्त की तथा माउंट आबू स्थित मुख्यालय पर विशेष डॉक्टर्स प्रोग्राम में भाग लेने की भी गहरी रुचि दिखाई।





