झितकिया, बिहार : मधेपुरा जिला के झितकिया, सिंहेश्वर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के कल्याणार्थ हुए नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रमों की रिपोर्ट
1. नसीम मौलाना इमाम और मुखिया परवेज़ आलम जी की देखरेख में 23 मई 2025 को जुम्मा की नमाज़ अदा करने के पश्चात सैंकड़ों मुस्लिम भाइयों और बच्चों के लिए जामा मस्जिद झितकिया प्रांगण के सामने और https://drive.google.com/drive/folders/1JDtLGBpr2Pg–OcBuMPAz93IizSYgTPT?usp=sharing
2.. मुदारिस सिद्दीकी हसन जी की देखरेख में 24 मई 2025 को जामिया फैजे जोहरा, मदरसा झितकीया, सिंहेश्वर, बिहार के 80 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए चित्र प्रदर्शनी दिखाकर नशा मुक्त भारत अभियान ब्रह्माकुमारीज के मधेपुरा सेवाकेंद्र द्वारा संपन्न हुआ। https://drive.google.com/drive/folders/11MxFFVxi_hfez_0rFglNMieWdU87B_j8?usp=sharing
इन कार्यक्रमों के दौरान बी के राजीव (मेडिकल विंग वक्ता) ने सभी को नशीले पदार्थों से होने वाले मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और नैतिक विकृतियों से अवगत कराते हुए स्वयं की असीम सुषुप्त शक्तियों की ओर ध्यान खिंचवाया एवं राजयोग का अभ्यास करवाते हुए इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सामूहिक प्रतिज्ञा भी करवाई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यदि हरेक यह ठान ले कि मुझे इन जहरीले तत्वों से बचाना है तो अनेक सार्थक युक्तियां अपना कर खुद को, परिवार एवं समाज को इन नशीले पदार्थों से बचाकर देश का सच्चा सेवक बन सकता है अन्यथा इस बेहरुपीये शत्रु को यदि हम नहीं पहचान पाए तो हमारा युवा जो महान राष्ट्र – भारत का कर्णधार है वह हम सभी से प्रश्न पूछेगा और हमारे पास उसका कोई उत्तर नहीं होगा। अंत में कुछ विशिष्ट लोगों ने आवाम सहित सभी से खुद को इस बुराई से बचाने के लिए अपील करते हुए ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी तक पहुंचाने की आशा जाहिर की तथा इसे सभी को सीखने की अभिलाषा जताई। कइयों ने अभियान के तहत नशीले पदार्थों को सभी के सामने दान देते हुए इनसे तोबा की तथा खुद को और अपने परिवार को भी महफ़ुज़ रखने का वादा किया।
मुख्य उद्देश्य – अपनी भावी युवा पीढ़ी को उसके अंदर छिपी हुई विशेषताओं से रूबरू कराना था और इसके लिए सबको मिलकर अपने जीवन से नशीले पदार्थों को त्यागना होगा और यदि ऐसा किया जाए तो हर बच्चे के सामने एक आदर्श प्रस्तुत होगा और वह अपने अंदर छिपी हुई अनंत प्रतिभाओं को महसूस करते हुए नशीले पदार्थों व मोबाइल की लत से खुद को बचाकर समाज में अपना योगदान देकर सुंदर समाज का गठन कर सकता है।
समाधान सत्र –
पहला कदम – रोजाना सुबह नींद खुलते ही सभी रूहों के मालिक निराकार ज्योति स्वरुप अल्लाहताला का इस शरीर रूपी उपहार का शुक्रिया अदा करते हुए नशीले पदार्थों का रोज़ा रखने की राय दी गई, जिसे सबने निभाने का वादा किया। दूसरा कदम – खुद से प्यार करने का प्रशिक्षण दिया गया जिसका सभी ने आनंद लेते हुए रोजाना अपनी दिनचर्या में कम से कम 20 बार शामिल करने का वादा किया
तीसरा कदम – खुदा के प्रति आभार प्रकट करना सिखाया गया जिससे उनके अंदर ईश्वर के प्रति कृतज्ञता की भावना उत्पन्न हो और
चौथा कदम – इन बुराइयों से बचने की शपथ लेते हुए आजीवन भर इन्हें निभाने के फायदे का अनुभव कराया गया।
पांचवां कदम – युवा अपने अभिभावकों को इससे छूटने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलवाये
छठा कदम – नशीले पदार्थ खैनी, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, आदि का स्वेच्छा से लोगों ने दान दिया और उन्हें निशुल्क होम्योपैथी दवा भी वितरण की गई।
इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन मधेपुरा सेवा केंद्र (सर्टिफिकेट नंबर – 3371) की राजयोगिनी रंजू बहन सहित, बी. के. कौशल्या और बी. के. किशोर भाई द्वारा संपन्न हुआ।








