मोरथला,राजस्थान: पारिवारिक जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व तथा नारी सशक्तिकरण के लिए आबू रोड के “मोरथला ” ग्राम पंचायत के नाड़ी में अनेक मनरेगा श्रमिकों को लाभान्वित किया गया, तत्पश्चात सभी लाभार्थियों को नशा छोड़ने के लिए संकल्प कराया गया।
रेडियो कार्यक्रम के द्वारा मानसिकता बदलने के लिए एक कार्यशाला आयोजित किया गया , जिसमें लगभग ४० महिला श्रमिक लाभान्वित हुए । बी.के. पवित्र , ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रॉमा के ब्रह्माकुमारी रंजीता और नर्सिंग कॉलेज के नानी बहन ने मिलकर कार्यशाला को सफल बनाया ।
अंत में रेडियो मधुबन के कार्यक्रम “मेरा गांव मेरा अंचल” के ऑडिशन प्रस्तुत करके खुशी से अपना परम्परा के लोकगीत पर प्रस्तुति दी ।





