उरलाना कलाँ,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र की ओर से हरियाणा पब्लिक स्कूल उरलाना तथा गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। कुल 328 प्रतिभागियों (300 बच्चे, 13 पुरुष, 15 महिलाएं) ने सहभागिता की। इन सत्रों में बच्चों को नशे के विभिन्न प्रकारों, उनके दुष्प्रभावों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। उन्हें ध्यान और संतुलित जीवनशैली के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी बच्चों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।










