पूर्णिया,बिहार: प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभागार में बच्चों के लिए ग्रीष्म कैम्प कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित एवं प्रार्थना से किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मंडल, सामाजिक विकास प्रबंधक, जीविका, पूर्णिया, सुनील कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी, कैलाश प्रसाद, योगा प्रशिक्षक उपस्थित हुए l
बी. के . मुकुटमणि ने ग्रीष्म कैम्प का उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताई कि बच्चों के नैतिक उत्थान, मानसिक सशक्तिकरण , शारीरिक स्वस्थ, मन की एकाग्रता, स्मरण शक्ति का विकास , आचरण, व्यवहार में कुशलता लाने का प्रयास है l इस कार्यक्रम में मेडिटेशन, डांस,खेल, आर्ट शामिल है l आज का बच्चे, कल का भविष्य है l यह कार्यक्रम 2 जून से 4th जून तक 1:30pm से 4pm तक होगी l यह निःशुल्क कैम्प किया गया है l
इस अवसर पर ओम प्रकाश मंडल जी ने उद्गार व्यक्त किया कि यह पूर्णिया शहर के लिए कल्याणकारी है l आध्यात्मिक संस्था के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है l ब्रह्मा कुमारी संस्था का प्रयास सराहनीय है l बच्चों के छुट्टी का समय का सदुपयोग कर नैतिकता का विकास करने का प्रयास है l यह सर्वांगीण विकास के लिए समाज आपका सदा आभारी रहेगा l बच्चों के विकास के लिए शुभकामनाएँ दिया l
इस अवसर पर कैलाश जी ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक एक्सरसाइज करवाएं l स्वस्थ शरीर रहने पर मन स्वस्थ रहता है l तन का प्रभाव, मन पर पड़ता है l बच्चे सदा स्वस्थ रहे और लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बने रहे l इस अवसर पर बी के मधु, बी के दीपा, जागृती ने कार्यक्रम में सहयोग किए l सुनील कुमार ने संस्था के कार्य का प्रसंशा किया और मुकुट दीदी के प्रति आभार व्यक्त किया l







