मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।लवकुश नगर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नगर...

लवकुश नगर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सब जेल, सहित कई स्थानों पर हुए प्रोग्राम

लवकुश नगर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभाग के बैनर तले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सब जेल सहित कई स्थानों पर हुए प्रोग्राम।
जिसमें ब्रह्मकुमारी बहनों ने सभी को नशे से मुक्त होने की कराई गई प्रतिज्ञा, साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।
, नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए शिव परमात्मा का संदेश दिया।
नगर में स्थित पंकज पार्क, मॉडर्न पब्लिक स्कूल कोचिंग सेंटर जहां पर करीब, 60 छात्र छात्राओं ने लिया भाग।,

वृद्धाआश्रम जहां पर वरिष्ठ समाज सेवी वीरेंद्र सर्राफ, शिवपूजन अवस्थी, वृद्धाश्रम संचालिका विमला साहू , भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सीता तिवारी, सहित कई गढ़़मान्य नागरिक रहे उपस्थित।

ग्रामीण, क्षेत्रों में ग्राम रनमऊ, ग्राम मढ़ा, ग्राम गुढ़ा कला, जहां पर करीब 200 से अधिक भाई बहन है नशा मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा ।
खुद को जगा दो नशे को भगा दो
ब्रह्माकुमारी सुलेखा बहन ने कहा,कि, आज फैशन और व्यसन के युग में हमारे भारत का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है, क्योंकि चारों तरफ, जितने भी गलत काम हो रहे हैं, एवं दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसने कई घरों के चिरागों को बुझा दिया , मां-बाप के सपनों को रख कर दिया, उसका मुख्य कारण यही बताते हैं कि वह नशे का शिकार था, युवा हर तरफ से हर प्रकार के नशे में लिप्त है  पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिकता से भी जुड़े “युवा“, ताकि वह अपने भविष्य को संवारे,
राजयोग के निरंतर अभ्यास से हम अपने जीवन को नशा मुक्त बना सकते हैं, मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए, बहन सुलेखा ने बताया कि , राजयोग का निरंतर अभ्यास करने से जीवन में कई प्रकार के नशे से मुक्त हो सकते हैं और यह अभ्यास ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रोज सुबह, शाम सिखाया जाता है,  जो निशुल्क है कभी भी आप आकर कर सकते हैं, इस अवसर में ब्रह्माकुमारी सुलेखा बहन ,उषा बहन , अरुण भाई सुरेंद्र भाई सहित  80 कैदी भाई रहे शामिल, और उन्होंने अपना अनुभव भी सांझा किया,
कार्यक्रम के अंत में जेलर साहब ने बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप आए और 7 दिन का शिविर करायें, ताकि सभी भाई व्यसन मुक्त हो सके और एक बेहतर इंसान बनकर एक श्रेष्ठ समाज की स्थापना के कार्य में सहयोगी बने ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments