भोरा कलां हरियाणा। नशा मुक्त अभियान ब्रह्माकुमारीज़ ओम शांति रिट्रीट सेंटर, दिल्ली द्वारा गुरुग्राम के विभिन्न स्थलों—सेक्टर 31, झरसा गाँव, खुला मैदान (गाँव) एवं बंधवाड़ी गाँव—में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में कुल 1,140 लोगों (बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक) ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को नशे के प्रकारों, उनके दुष्परिणामों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। उन्हें ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। इन सत्रों में विशेष रूप से युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए, समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली।





