ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं उनके कार्य सराहनीय हैं-सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता
नशा छोड़ने के लिए सही मार्गदर्शन, दृढ़ इच्छा शक्ति,श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता है- ब्रह्माकुमारीज़
ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से अनेकों ने नशा छोड़ने की प्रेरणा ली
छतरपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग एवं जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन छतरपुर सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया, तंबाकू नियंत्रक नोडल अधिकारी डॉ.अशोक नौगरिया एवं अन्य डॉक्टर्स के द्वारा ब्रह्माकुमारी के भाई बहनों के उपस्थिति में किया गया।
प्रदर्शनी का उद्देश्य बताते हुएह बीके कल्पना ने कहा कि आज लोगों में जागृति आई है कि नशे के क्या दुष्प्रभाव होते हैं। हर एक इससे छूटने का प्रयास कर रहा है सिर्फ उसे सही मार्गदर्शन, दृढ़ इच्छा शक्ति, श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात छतरपुर सीएमएचओ गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जगह-जगह लगाई जा रही इस प्रकार की आध्यात्मिक प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को जागरूकता मिल रही है यह प्रयास सराहनीय है और हम सभी इसमें सहयोगी हैं।
छतरपुर म.प्र तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ अशोक नौगरिया ने ब्रह्माकुमारीज़ की प्रदर्शनी एवं लोगों को मिल रही जागरूकता की सराहना करते हुए इतने अच्छे आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ का धन्यवाद करते हुए छतरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में बताया।
बीके मोहिनी,बीके सुरेंद्र, रामपाल भाई द्वारा दी गई समझाइश से अनेक लोगों ने गुटखा, बीड़ी और तंबाकू का सेवन छोड़ा। बीके राम, ज्ञानू भाई द्वारा लोगों को प्रदर्शनी देखने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त डॉक्टर एवं अन्य भाई बहनों ने नशा मुक्ति का संकल्प किया।





