फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ज़िले के राम का पुरवा (सुबह 9:00 से 9:30) और भैरव बाबा मंदिर (सुबह 10:00 से 11:00) में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 700 लोगों ने सहभागिता की। इन सत्रों में बच्चों, युवाओं, पुरुषों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के विभिन्न प्रकार, उनके दुष्प्रभाव और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। ध्यान, योग और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर मानसिक व शारीरिक सशक्तिकरण कैसे किया जा सकता है, इस पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशामुक्त रहने की शपथ ली।





