अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ पूरा बाज़ार द्वारा और खजुरावन गांव (दोपहर 12:00 से 12:30) में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कुल 450 लोगों ने भाग लिया। अयोध्या में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ, जबकि खजुरावन में ध्यान एवं जागरूकता सत्र सम्पन्न हुआ। दोनों स्थानों पर उपस्थित बच्चों, युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवं उन्हें ध्यान, सकारात्मक आदतें तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।





