बेतिया , बिहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा प्रभु उपवन भवन, संत घाट में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन उल्लासपूर्वक और जागरूकता के साथ किया गया।
इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें” के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की सम्मानित हस्तियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं – ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी, जीएमसीएच की सुपरीटेंडेंट डॉ. सुधा भारती जी, स्टेट बैंक मैनेजर श्री सुरेश कुमार जी , समाजसेवी श्री राजेश बरनवाल जी, श्रीमती पुनीता देवी जी ,श्री विनोद जायसवाल जी। सभी अतिथियों ने मिलकर पवित्र संकल्पों के साथ गमलों और नादों में वृक्षारोपण किया।
ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने उपस्थित सभी भाई-बहनों को अपने-अपने घरों में एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया, साथ ही प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से त्यागने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के कारण हमारी प्रकृति असंतुलित हो चुकी है। न केवल जलवायु परिवर्तन की गति तेज हुई है, बल्कि पशु-पक्षी और जलस्तर भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।
प्लास्टिक प्रदूषण न केवल पृथ्वी को घातक बना रहा है, बल्कि यह जलवायु संकट, प्राकृतिक संसाधनों का क्षय, भूमि और जैव विविधता का विनाश, और प्रदूषण जैसे गंभीर संकटों को भी बढ़ावा देता है।
ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर प्रकृति की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और संतुलित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई-बहनों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं से इसकी शुरुआत करेंगे और जीवन भर इन संकल्पों को निभाएंगे।






