दिल्ली-आरके पुरम। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरके पुरम क्षेत्र के निगम पार्षद धर्मवीर सिंह जी द्वार सभी भाई बहनों को आर के पुरम सेंटर पर पौधे वितरित किये गये। चित्र में उपस्थित केंद्र प्रभारी बीके अनिता के साथ निगम पार्षद धर्मवीर सिंह, देविका बहन सीजीडीए, डॉ. राजकुमार, सेवानिवृत्त प्राचार्य विजय अरोड़ा तथा अन्य बीके भाई बहन।