ब्रह्माकुमारीज़ ने नि:स्वार्थ भाव से पूरे मानवता का आध्यात्मिक विकास और आत्मिक बल बढ़ाने के लिए कार्य किया है। माउंट आबू की चोटी पर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का मुख्यालय बहुत सुन्दर और अलौकिक है जिसकी अनुभूति मानव मात्र तक पहुंचती है। आध्यात्मिक बल हमें भीतर से सशक्त और मजबूत करता है। यहाँ आध्यात्मिक प्रकम्पन से चार्ज अद्भुत चुम्बकीय वातावरण है। राजयोग से आत्मा का रूपांतरण करने की ये प्रक्रिया वैज्ञानिक तकनीक से हो रही है, ये सराहनीय ही नहीं किन्तु वंदनीय भी है। -माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,भारत सरकार




