अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। ज्ञान सरोवर सेवा केंद्र के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम सफलता संपन्न हुआ। जिसमें प्रदूषण केंद्र के इंजीनियर एवं प्रदूषण कंट्रोल केंद्र के अधिकारी सभी मौजूद रहे प्रदूषण कंट्रोल केंद्र अधिकारी अजय भाई जी की अध्यक्षता में प्रोग्राम सफलता संपन्न हुआ। बच्चों के लिए पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े हुए ड्राइंग कंपटीशन जिसकी थीम की जो प्लास्टिक पॉल्यूशन एवं उसी के ऊपर भाषण में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ब्रह्मा कुमारीज को भी सम्मान प्राप्त हुआ एवं ब्रह्माकुमारी इसके द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें बी की महिमा बहन जी, बीके कविता बहन, बीके जगदीश भाई जी मौजूद रहे। पर्यावरण को हम अपने सुरक्षित रहें प्लास्टिक का प्रयोग ना करें गले सूखे कचरे को अलग-अलग डालें प्रकृति मां का सम्मान करें प्रकृति हमारी मां है हमें सदैव देती आई है इन बातों पर महिमा दीदी ने प्रकाश डाला।






