लखनऊ, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम लखनऊ द्वारा आज विश्व साइिकल दिवस के अवसर पर साइिकल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उदेश्य पर्यावरण अनुकूल परिवहन शरारिक स्वास्थ्य और सामुदाियक एकता को बढ़ावा देना था। रैली म सभी उम्र के प्रतिभागियों विशेष रूप से बचों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बी के सुमन दीदी जी ने कहा “साइिकल चलाना न केवल एक परिवहन का साधन है,ब यह प्रकरती और स्वंम के साथ जुड़ने व स्वस्थ्य रहने का प्रभावी तरीका भी है। रैली में सभी ने हरित और स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति एकजुट होने का संकल्प किया।





