मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई, घाटकोपर द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ पीस पार्क में एक आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायक एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान और पर्यावरणीय चेतना का सुंदर संगम रहा, जिसमें कई वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अभियंता भ्राता ठाकुर जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ शांति और सौम्यता से परिपूर्ण संगीत के मधुर गीतों द्वारा हुआ। ब्रह्माकुमारी विष्णुप्रिया – ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबजोन की अतिरिक्त प्रभारी, ने बताया कि शुद्ध संकल्प और सकारात्मक संवेग, प्रकृति को भी उपचारित कर सकते हैं। उन्होंने मानव और प्रकृति के बीच के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा “ज्ञान-अमृत” के द्वारा सभी आत्माओं और पंच तत्वों की पालना कर रहे हे।
कार्यक्रम में नृत्य और गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई, जिनमें वृक्षारोपण और प्रकृति-संरक्षण का संदेश भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा एक सामूहिक राजयोग मेडिटेशन सत्र, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मंच पर रखे पौधों को शुद्ध और सकारात्मक संकल्प भेजने का अभ्यास कराया गया – जो नवजीवन का प्रतीक है। ये शांति के पल आत्म-चिंतन और प्रकृति से जुड़ाव के ऐसे अनुभव बने, जिससे सभी को शांति की अनुभूति हुई ।
पर्यावरण के प्रति प्रेम और जीवन में स्थायित्व को प्रोत्साहित करने हेतु, सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया, जो आध्यात्मिकता और औषधीय गुणों के लिए प्रचलित है |
अतिथियों द्वारा अनुभव साझा करने के विशेष सत्र में उन्होंने इस अनूठे आध्यात्मिक कार्यक्रम के प्रति गहरी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का आंतरिक शांति, नैतिक मूल्यों और पर्यावरण के प्रति महत्वपूर्ण योगदान है।
अंत में वृक्षारोपण आयोजित किया गया, जिसमें सभी गणमान्य अतिथि, बीके भाई बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |
यह सारगर्भित और आत्मस्पर्शी आयोजन सभी के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम, सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता की भावना को जाग्रत कर गया — यह स्मृति दिलाते हुए कि पृथ्वी हमारी माता है और उसकी रक्षा करना हमारा उत्तरदायित्व है।
राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक – ने विश्व निशाने पर है © (VNPH) / जलवायु संकट जागरूकता अभियान के 21वें वार्षिकोत्सव पर विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर एक वैश्विक ऑनलाइन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। यह कार्यक्रम ‘प्रणाम इंडिया’ और ‘अचीवर्स जंक्शन’ सहित VNPH के ऑफिशियल चैनल और उनके मीडिया पार्टनर्स के चैनलों पर वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया गया।
निकुंज ने प्रकृति के साथ एक सामंजस्यपूर्ण संबंध की आवश्यकता पर जोर दिया, जो आध्यात्मिकता और आत्म-जागरूकता में निहित है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का शोषण और परिणामी पर्यावरणीय क्षरण, मानव के बढ़ते आकांक्षाओं का परिणाम है। उन्होंने सभी श्रोताओं से एक पौधा लगाने और उसे अपने बच्चे की तरह पोषित करने, उसका ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने उल्लेख किया कि आध्यात्मिक मूल्यों से पुनः जुड़कर हम पर्यावरण के साथ संतुलित संबंध को बढ़ावा दे सकते हैं।
इस लाइव कार्यक्रम में कई रचनात्मक जलवायु जुड़ाव कार्यक्रमों का शुभारंभ भी हुआ। राजयोगी निकुंज द्वारा VNPH टॉक्स – जिसमें आमंत्रित मेहमानों से उनके जलवायु से संबंधित सकारात्मक क्रियाओं पर बातचीत होगी – इस पहल का अनावरण किया गया।







