मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रराळेगण सिद्धी: पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे जी को जन्मदिन...

राळेगण सिद्धी: पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे जी को जन्मदिन पर ब्रह्मा कुमारीज़ की बहनों ने दी शुभकामना

राळेगण सिद्धी, महाराष्ट्र। पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे जी को उनके 88 वे जन्मदिन पर अहिल्यानगर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के राजेश्वरी दीदी, बी के सुवर्णा दीदी तथा बी के दीपक हरके ने मुलाकात कर शुभकामना दी।
अण्णा हजारे जी को लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिये 16 अगस्त 2011 से आमरण अनशन आरम्भ करने के लिये विशेष याद किया जाता है। अण्णा हजारे जी को जन्म दिवस पर फुलों की माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर आध्यात्मिक ज्ञानचर्चा कर उन्हें शिवानी बहन की किताब असीम आनंद की ओर भेंट की गई ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments