मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशआगरा : एक पेड़ माँ के नाम" — विश्व पर्यावरण दिवस पर...

आगरा : एक पेड़ माँ के नाम” — विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

आगरा उत्तर प्रदेश। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगरा स्थित न्यू सुरक्षा विहार सेंटर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पेड़ माँ के नाम” रही, जिसका उद्देश्य था पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और उसके संरक्षण हेतु जन-जागरूकता फैलाना।
इस विशेष आयोजन की प्रेरक आयोजक रहीं ब्रह्माकुमारी मधु दीदी एवं बीके सावित्री बहन, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शारदा यूनिवर्सिटी, आगरा की फैशन डिजाइन विभाग की सहायक डीन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोनिका चौहान, तथा डॉ. हर्ष बघेल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए, प्रकृति के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ाने का संदेश दिया। स्लोगन्स के माध्यम से प्रतिभागियों को पर्यावरण के महत्व से परिचित कराया गया।
इसके अतिरिक्त, प्रतीकात्मक पौधारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी जनों ने अपनी “माँ के नाम” एक पौधा समर्पित किया और पर्यावरण-संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों — बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों — की सक्रिय भागीदारी रही। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के लिए जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक प्रेरणा का सुंदर उदाहरण भी रहा।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस आयोजन ने यह सशक्त संदेश दिया कि “एक पेड़ भी एक परिवर्तन की शुरुआत बन सकता है, यदि वह किसी भावना से जुड़ा हो।”

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments