आबू रोड , राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में मेडिकल विंग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कानपुर से आए कुल 250 प्रतिभागियों (पुरुष: 80, महिलाएं: 160, वरिष्ठ नागरिक: 10) ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में नशे से होने वाले मानसिक व शारीरिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित किया गया। अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।






