भगवानपुर, वैशाली (बिहार ): “विश्व पर्यावरण दिवस” शांति शक्ति सरोवर,रिट्रीट सेंटर,भगवानपुर, )में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हर्षवर्धन कुमार (बैंक अधिकारी), डॉ रमेश सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार ),बीके प्रफुल्ल( C. A) बी. के.सावित्री (राजयोगा शिक्षिका), बीके सुमन( सरकारी शिक्षिका ),अरुण कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें सभी ने अपना पर्यावरण के अवसर पर विचार रखें। बीके प्रफुल्ल ने बताया कि किस तरह शांति शक्ति सरोवर में प्रदूषण को कम करने का प्रयास करते हैं। डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया मानसिक प्रदूषण से शरीर पर किस प्रकार प्रभाव डालता है।हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि पेड़ को काटकर ऊंची अट्टालिका बना रहे हैं उसका किस तरह प्रभाव डालता है।साथ ही लघु नाटिका के द्वारा लोगों को जागरूकता लाने का प्रयास किया। गया और साथ ही सभी लोगों ने एक पेड़ लगाने का और संरक्षण करने का संकल्प लिया।




