मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।रीवा: थल सेना अध्यक्ष से मिले के बीके प्रकाश भाई

रीवा: थल सेना अध्यक्ष से मिले के बीके प्रकाश भाई

मानवता की सेवा में, समाज को चरित्रवान व श्रेष्टाचारी बनाने में ब्रह्माकुमारी संस्थान की भूमिका महत्वपूर्ण है। – जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ थल सेना अध्यक्ष भारतवर्ष।

रीवा,मध्यप्रदेश: ब्रह्माकुमारीज संस्थान मानव समाज को सुसंस्कारित व चरित्रवान बनाने में महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हमें ऐसे सशक्त राष्ट्र व मूल्य निष्ठ राष्ट्र का निर्माण सभी को मिलकर करना है। जिसमें न्याय, दया और मानवीय मूल्यों का सम्मान किया जाता है। उक्त उद्गार भारत देश के आर्मी चीफ स्टाफ थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा के बीके प्रकाश भाई से आध्यात्मिक चर्चा के दौरान किए। आपने कहा कि समाज को सुखी, समृद्ध और भारत के वैभवशाली अतीत को समृद्धशाली बनाने का जो कार्य ब्रह्माकुमारीज पूरे विश्व में कर रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। इसके साथ ही इस आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा के समय उनकी (जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की) धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता द्विवेदी भी उपस्थिति रही। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने कुछ वर्षों पूर्व के माउंट आबू दौरे के सुखद पलो को याद करते हुए संस्था की गतिविधियों की विस्तार से चर्चा भी की। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज रीवा के बीके प्रकाश भाई जी ने उन्हें माउंट आबू पधारने का आमंत्रण भी दिया जिसे उन्होंने अपने समय को शेड्यूल के अनुसार आने का पुनः आश्वासन भी दिया। ज्ञान चर्चा के समय विशेष रूप से बीके पवन भाई भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments