मुख पृष्ठराज्यपंजाबमोहाली: ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

मोहाली: ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

मानसिक प्रदूषण के कारण बढ़ा बाह्य प्रदूषण
मानसिक प्रदूषण रोकने के लिए अपनायें राजयोग-ब्रह्माकुमारी डा.रमा
सोच व जीवनशैली परिवर्तन से विश्व का वातावरण बदलेगा – महावीर सिंह आई.एफ.एस

मोहाली,पंजाब: ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन फेज़ 7 में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस । समारोह की अध्यक्षता मोहाली- रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी डा.रमा बहन जी ने की । ब्रह्माकुमारी अदिती ने मुख्य प्रवचन प्रस्तुत किया । दिन में पौधारोपण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा कई पौधे भी लगाये गये । बच्चों ने पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति के लिए एक स्किट भी प्रस्तुत की ।
समारोह की अध्यक्षता करते मोहाली- रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी डा.रमा बहन जी ने कहा कि हमारी आंतरिक सोच का असर बाह्य वातावरण पर पड़ता है इसलिए मन को साफ रखने की जरूरत है। मानव की नकारात्मक सोच को राजयोग व आध्यात्मिक ज्ञान से सकारात्मक बनाया जा सकता है इसलिए सदा दूसरों को सुख देने, शुभ व पवित्र विचार ही चलाएं । अतः मानसिक प्रदूषण को रोकने के लिए सहज राजयोग को अपनायें । ब्रह्माकुमारी रमा बहन जी ने राजयोग की व्याख्या विस्तार से की तथा इसका अभ्यास भी कराया और कहा कि इससे मानव की आंतरिक उर्जा बढ़ती है तथा कार्यक्षमता का विकास होता है। उन्होने आगे कहा कि सकारात्मक सोच से पर्यावरण सुधार के साथ साथ एकता, शांति, विश्व भाईचारा व आत्म विश्वास बढ़ेगा ।

पंजाब के मुख्य वन संरक्षक श्री महावीर सिंह आई.एफ.एस. ने सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि भारत व राज सरकार के प्रयास से पलास्टिक बैन करने व जैविक खेती को बढ़ावा देने की जागरूकता आई है । उन्होने बधाई दी कि ब्रह्माकुमारी संस्था जो एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है उसके कहने का समाज में लोगों पर और भी असर पडेगा। हमें पलास्टिक की बजाये कपड़े के थैले प्रयोग में लाने चाहिए । उन्होने आगे कहा कि हमें अपनी सोच व जीवनशैली में परिवर्तन लाना होगा जिससे विश्व का वातावरण बदलेगा ।
ब्रह्माकुमारी अदिती ने मुख्य वक्ता के रूप में इस अवसर पर कहा कि धरती हमारी मां है जिसकी संभाल करना हमारा फर्ज है । उन्होने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषित होने का मुख्य कारण मानसिक प्रदूषण है । मानव लोभ वृति, ईर्ष्या, घृणा, क्रोध, व दुर्भावना के कारण कुदरती वातावरण को बिगाड़ रहा है । हमें सोलर पावर जैसे प्राकृतिेक स्त्रोतों, योगिक खेती, लो वेसट तकनीकों को उपयोग में लाने की जागृति समाज में लानी होगी । धरती पलेनिट के संरक्षण की हमें प्रतिज्ञा करनी चहिए । सेमीनार के अंत में एक बहुत सुंदर स्किट का भी मंचन हुआ जिसकी सभी ने सराहना की । बी.के.प्रवीन भाई ने पर्यावरण बचाने का गीत भी प्रस्तुत किया । मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रोंकी संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता व सह संचालिका ब्रह्माकुमारी डा. रमा व अन्य बी.के. भाई-बहनों ने मोहाली के फेज़ 9 नेचरल पार्क में के कई पौधे लगाये तथा उन्हें पालन व संरक्षित करने की भी जिम्मेवारी ली ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments